उरई/जालौन। शहर के मुहल्ला गणेशगंज जयहिंद टाकीज के पास निवासी शुमरा अंसारी ने आज अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी उपलब्धि के बारे में उन्होंने इसका श्रेय उरई के तमाम लोगों को देना चाहते है महिला शक्तिशरण जोर देना चाहते है इस लिए सभी लोग अपनी बच्चियों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का काम करे जिससे वह भी अपने समाज और परिवार का नाम रोशन कर आगे बढ़ सके।
शुमरा अंसारी के पिता अहमद अंसारी पूर्व सहायक कमिश्नर चकबंदी अधिकारी, माता का नाम शमा अंसारी तथा चार बहिनें है भाई नहीं है। राज्य लोकसेवा आयोग में चयनित शुमरा अंसारी ने शहर के दयानंद महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की। आज रविवार को शुमरा अंसारी के आने पर समूचे शहर में खुशी का माहौल देखा गया खासकर मुहल्ले के लोगों ने अपनी-अपनी छतों पर चढ़कर शुमरा अंसारी और परिवार के लोगों के ऊपर फूलों की बारिश कर खुशी का इजहार किया और आगे बढ़ने की कामना की। बताते चलें कि शुमरा अंसारी ने राज्य लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा 2019 में 44 वीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी जेलर के पद पर चयनित होने पर खुशी का माहौल परिवार और आसपास के लोगों में गया।
0 टिप्पणियाँ