कानपुर नगर।एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में परेड स्थित शिक्षक पार्क चौराहे पर हज़रत मौला अली रजि अल्लाहु अन्हु की यौमे विलादत पर मिष्ठान वितरण कर लोगों को हज़रत अली के जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
जिसमे जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि हज़रते अली शेरे खुदा इस्लाम के चौथे खलीफ़ा होने के साथ पैगम्बरे इस्लाम के दामाद भी है मौला अली इल्म के एतबार से भी उलमा-ए-सहाबा मे बहुत ऊँचा मक़ाम रखते हैं पैगम्बरे इस्लाम की बहुत सी हदीसें आपसे मर्वी हैं यह सब पैगम्बरे इस्लाम के दस्ते मुबारक और उनकी दुआ की बरकत है खुद हज़रते अली फ़रमाते हैं कि पैगम्बरे इस्लाम ने मुझे यमन की जानिब क़ाज़ी बनाकर भेजना चाहा तो मैने अर्ज़ किया या रसूलल्लाह मै अभी ना तजुर्बेकार जवान हूँ मआमलात तै करना नही जानता हूँ और आप मुझे यमन भेजते हैं यह सुन कर पैगम्बरे इस्लाम ने मेरे सीने पर हाथ मारा और फ़रमाया "इलाहुल आलमीन" इसके क़ल्ब(दिल) को रोशन फ़रमादे और इसकी ज़ुबान मे तासीर अता फ़रमादे क़सम है।
इस मौक़े पर हयात जफर हाशमी, शाकिर अली उस्मानी, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,आदिल कुरैशी, फरीद अहमद,फैज बेग, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ