कानपुर नगर।कानपुर रेलवे सेंटर के पार्सल गोदाम में पड़ा, जीएसटी का छापा कार्रवाई करते हुए ,जीएसटी के अधिकारियों ने सेंट्रल स्टेशन के पार्सल गोदाम से 180 बोरे होजरी के 25 बोरे कंप्यूटर पार्ट्स के पकड़े जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। जिनका कोई भी जीएसटी कागज पूरा नहीं था ।
जीएसटी अधिकारी के मुताबिक बताया ,कि मुखबिर की सूचना थी, कि ट्रेन कालका मेल ट्रेन नंबर 02311 जो दिल्ली से कानपुर आती है उसी ट्रेन में होजरी और कम्प्यूटर पाटर्स लदे हैं. जिनका कोई भी कागज नही था,
सूचना पर कानपुर के पार्सल गोदाम पहुंची जीएसटी की तीन ज्वाइंट कमिश्नर और 14 सचल दस्तों ने कार्रवाई करते हुए आज 205 बोरे बगैर जीएसटी के मिले जिनको 5 ट्रकों में लादकर जीएसटी अधिकारी अपने साथ जीएसटी ऑफिस ले गए हैं।
छापे के दौरान। राजाराम गुप्ता ज्वाइन कमिश्नर, डीके वर्मा ज्वाइंट कमिश्नर अधिकारी 14 सचल दल दत्ता मौजूद रहा।
ज्वाइन कमिश्नर अधिकारी ने बताया मुखबिर की सूचना पर कालका मेल ट्रेन से बिना जीएसटी बिल के 205 बोरे आरहे हैं।
जैसे ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंची , माल लद कर पार्सल ऑफिस पहुंचा वैसे हमारी टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपए का बिना जीएसटी पेपर जीएसटी माल पकड़ा है।
जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए में है।
0 टिप्पणियाँ