रिपोर्ट: राजू शर्मा
कानपुर थाना कलेक्टर गंज,पुलिस नही लगा पा रही ,अपराध पर लगाम ।
जनपद में बढ़ता जा रहा अपराध का ग्राफ ।
कानपुर नगर।मामूली बात के चलते प्रिंस होटल के संचालक अमन बाजपई की हत्या कलक्टरगंज थाना क्षेत्र का मामला ।होटल लग्जरी इन एबी होटल के बाहर लोहे की रॉड से हमला कर हुई हत्या ।
अमन बाजपाई नाम के युवक की हत्या कर मौके से फरार हुए हत्यारे ।क्षेत्रीय लोगो के बताए अनुसार कुछ देर पहले होटल लग्जरी के संचालक अंशू गुप्ता व हिमांशू गुप्ता से मृतक का हुआ था विवाद ।सूचना के काफ़ी देर के बाद बादशाही नाका , कलक्टरगंज , अनवरगंज थाना क्षेत्रों की पहुँची पुलिस ।
युवक को उर्सला अस्पताल में कराया भर्ती डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित ।वही पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर होटल के स्टाफ ने कुछ भी जानकारी देने से किया इनकार ।
0 टिप्पणियाँ