कानपुर नगर। “दि गौर्स फाउंडेशन” एक सामाजिक ,साहित्यिक ,शैक्षिक एवं सांस्कृतिक ग्रुप ,जो कि गौड़ पारिवारिकजनों के चतुर्मुखी विकास हेतु संकल्पित एवं समर्पित सर्वमान्य संगठन है।
“दि गौर्स फाउंडेशन” की “ वीमेन विंग “ का गठन आज दिनांक २६ फ़रवरी २०२१ दिन शुक्रवार को फाउंडेशन के केन्द्रीय कार्यालय- १२७, होटल ओरिएंट (हीर पैलस टाकिज के सामने ) माल रोड, कानपुर हुआ। फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलदीप गौड़ , उपाध्यक्ष राजकुमार निर्मल व् महामंत्री राजेश गौड़ की उपस्थिति में “वीमेन विंग “ के गठन हेतु गौड़ पारिवारिकजनों की १६ (सोलह) गौड़ स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही और सभी ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित कर “वीमेन विंग” के लिए अध्यक्ष पद पर संगीता शर्मा , उपाध्यक्ष पद पर देवी गोस्वामी , महामंत्री पद पर रंजीता शर्मा व् कोषाध्यक्ष पद पर शुभ्रा शर्मा का मनोनयन किया ।
उक्त चुनाव में कुल १३ (तेरह) महिला स्वयंसेविका सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमे से रंजीता शर्मा , संगीता शर्मा ,सुनीता गौड़ , अंशिका गौड़ , शुभ्रा शर्मा , प्रेमलता , रेनू शर्मा , निधि गौड़ , देवी गोस्वामी , पूनम शर्मा , नीलम शर्मा , अंजू गोस्वामी, रिंकी गोस्वामी उपस्थित रही।
इस अवसर पर “दि गौर्स फाउंडेशन” के समन्वयक रवि गौड़ ,एडवोकेट ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाये दी ।
0 टिप्पणियाँ