Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा दम्पति ने 6 बच्चों संग लगाई थी आग , आज एक और बच्ची की हुई मौत ,

 

रिपोर्ट - मनोज सिंह । कानपुर देहात 

 कानपुर देहात के मूसानगर में 28 जनवरी की रात्रि में जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा गुलफाम ने पत्नी और 6 बच्चों के संग आग लगा ली थी जिसमे 8 लोग गम्भीर रूप से झुलस गये थे । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी झुलसे लोगो को अस्पताल भिजवाया । वही आग से झुलसे लोगो को बचाने में थाने का एक सिपाही भी गम्भीर रूप से झुलस गया था । वही झुलसे लोगो का इलाज लखनऊ में चल रहा है आज इलाज के दौरान कल 1 बच्ची चांदतारा 3 वर्ष की मौत हो गयी है । और आज दूसरी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई वही घटना में बीजेपी नेता ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा न करने की बात कही थी ।


 साथ ही बीजेपी नेता ने उनके द्वारा जमीन खरीद कर बनवाये जाने की बात कही थी । जिसकी राजस्व टीम द्वारा जांच भी कराई गई थी। बीजेपी नेता ने इस घटना को राजनीतिक षणयंत्र के चलते फंसाये जाने की बात कही थी। मूसानगर में हुई घटना अब राजनीतिक रूप ले चुकी है । और गुलफाम के माता पिता से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली । और पीड़ित को न्याय न मिलने पर इस मामले को विधानसभा में उठाने की चेतावनी दी ।  जिसमे अधिकारियों की मिलीभगत थी । 

-



वही घटना की जानकारी पर क्षेत्रीय लोगों ने दुख जताया है और न्याय दिलाने की बात कही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ