कानपुर नगर। किदवई नगर के गौशाला चौराहा के पास मलिन बस्ती में पहल सेवा संस्थान के तत्वाधान में नये कम्बल,शाॅल और गरम कपड़ों का वितरण किया गया।
संस्था की अध्यक्ष सुरभि द्विवेदी नें बताया कि शहर में कड़ाके की ठन्ड पड़ रही है और इस महामारी के दौरान कई परिवार गरीबी से जूझ रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुये हमारी संस्था के द्वारा करीब 100 से भी अधिक परिवारों को गरम कपड़ों,नये कम्बल शाॅल का वितरण किया गया। उन्होनें बताया कि हमारी संस्था के द्वारा कम्बल वितरण का यह छठवाॅ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज शुक्ला व मेजर एस पी सागर मौजूद रहे और संस्था की अध्यक्ष सुरभि द्विवेदी,गौरी गुप्ता,सुपर्णा,कविता गोस्वामी,कौशिकी,सुनील तथा सहयोगी के रूप में एकता केसरवानी,बिन्दु गोयल,सम्भ्रान्त सिंह,अनूप पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ