Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिट्टी को हटाने को लेकर अधिकारी एवं अधिवक्ता में हुई झड़प


रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह

उरई। शहर के सुशील नगर स्थित बघौरा रोड पर जलभराव की समस्या गुरुवार को एडीएम पीके सिंह ने के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सुनील शुक्ला के नेतृत्व में पालिका ईओ संजय कुमार, एसआई अशोक कुमार, तहसीलदार कर्मवीर सिंह अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पहले जल निकासी की समस्या को देखा।

 साथ ही वहां पर जमा मिट्टी को जेसीबी से हटवाने को कहा। जैसे ही जेसीबी मिट्टी हटाने केे लिए पहुंची, तभी वहां पर अधिवक्ता संजीव कुमार पहुंच गए और मिट्टी हटाने से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों से कहासुनी होने लगी। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो अधिकारियों व अधिवक्ता के बीच धक्का मुक्की भी हुई।

 इससे वहां पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों का भी मौके पर हुजूम लग गया। इसी बीच सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। इसके अलावा मौके पर मिले अधिवक्ता को थाने लाया गया। यहां पर अधिवक्ता ने पालिका अधिकारियों पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता ने बताया कि तोड़फोड़ से बाउंड्रीवाल को काफी क्षति पहुंची है। इसके अलावा जमीन पर मिट्टी का पुलाव भी हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ