रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
- पलक द्विवेदी को सम्मनित किये जाने पर कालपी नगर में खुशी की लहर
कालपी/जालौन। कालपी नगर की होनहार छात्रा भाजपा के पूर्व सभासद की पुत्री को बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झांसी से बीटेक कंप्यूटर साइंस में टाप करने पर राज्यपाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोल्ड पदक व कांस्य पदक से सम्मानित किए जाने पर नगर में खुशी की लहर देखने को मिली।
बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार व महर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली कालपी के मोहल्ला इंदिरा नगर के अधिवक्ता परिवार में जन्मी पलक द्विवेदी के बाबा संतराम द्विवेदी एड. व ताऊ राकेश द्विवेदी तथा पिता राजेश द्विवेदी जो भाजपा के नेता के अलावा सभासद भी रह चुके हैं। उनके अनुसार उनकी बच्ची पलक द्विवेदी की प्राथमिक शिक्षा नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मोतीचंद्र वर्मा विद्या निकेतन सदर बाजार कालपी में प्ले ग्रुप से कक्षा आठ तक की शिक्षा हुई। इसके उसने कक्षा नौ से बारह तक की शिक्षा कानपुर नगर में प्राप्त की तथा वर्ष 2017 में यूपीटीयू में सिलेक्शन होने के बाद इंजीनियरिंग कालेज झांसी मिल गया तथा चार वर्ष तक गर्वमेंट इंजीनियर कालेज झांसी से बीटेक कंप्यूटर साइंस में टाप करने पर गत दिनों झांसी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया जाना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते वह नहीं आ सकी तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नगर की इस लाडली बेटी को एक गोल्ड व कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। घर की बेटी को मिले सम्मान पर बाबा संतराम द्विवेदी एड., राकेश द्विवेदी एड., राजेश द्विवेदी, मनीषा द्विवेदी, प्रीति द्विवेदी, नैना द्विवेदी, वर्षा द्विवेदी, परी द्विवेदी, चिराग द्विवेदी, मेधा द्विवेदी, उत्कर्ष द्विवेदी ने एक दूसरे को मीठा खिलाकर खुशी जाहिर की। वहीं मोतीचंद्र विद्या निकेतन के प्रबंधक दीपक धवन व मंत्री डा. अरुण मेहरोत्रा पूर्व विधायक तथा प्रधानाचार्य ओपी रायकवार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के साथ नगर का नाम रोशन हुआ है तथा शीघ्र ही इस बच्ची को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, डा. बृजगोपाल द्विवेदी, राजू पाठक, शशिकांत सिंह चौहान, श्रीकांत सिंह चौहान, आनंद चौधरी, अशोक बाजपेयी, दिनेश चौधरी, जीतू तिवारी आदि ने भी खुशी व्यक्त की।
0 टिप्पणियाँ