रिपोर्ट: मनीष अस्थाना
योगी सरकार में खुलेआम शिक्षा की उड़ा रहे धज्जियां।
कानपुर नरवल। बी टी सी में ट्रेनिंग कर रहे छात्र छात्राओं से ले रहे है मजदूरों का काम। खुले आम डायट के टीचर रहमान द्वारा शिक्षा की उड़ा रहे है धज्जियाँ। योगी सरकार में शिक्षा के नाम पर नरवल डायट बी टी सी में छात्रों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़।
प्राचार्या रेखा श्रीवास्तव के रहने के उपरान्त प्रशिक्षण केंद्र की यह अमानवीयता शिक्षा विभाग को शर्मसार कर रही है। उ प्र सरकार पर शिक्षा के नाम पर धब्बा लगाने जैसा डायट नरवल बी टी सी प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों के साथ मजदूरों जैसा कराया जा रहा कार्य।
0 टिप्पणियाँ