कानपुर नगर।आजाद क्रांति दल की साप्ताहिक बैठक आज केंद्रीय कार्यालय में 128/91 Y-1 ब्लॉक् किदवई नगर कानपुर में संपन्न हुई जिस पर आगामी 27 फरवरी 2021 दिन शनिवार को होने वाली आजाद क्रांति दल की राजनैतिक रूप के गठन तिथि की तैयारियों की चर्चा की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यिक गीतकार कन्हैया लाल बाजपेई ने की तथा बैठक की शुरुआत अतुल अवस्थ ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया तथा उपस्थित समस्त संस्थापक सदस्यों ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए बैठक में प्रमुख रूप से संस्थापक हरिओम अवस्थी,
् एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज दीक्षित, विकास त्रिवेदी, जगदीश नारायण एडवोकेट, प्रेम द्विवेदी संकल्प तिवारी , विनोद प्रजापति, अमित अवस्थी, रोहित वर्मा, आनंद झा, अनु त्रिपाठी अमित अवस्थी, अभिषेक, आकर्ष तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहें l
0 टिप्पणियाँ