रिपोर्ट: सत्रुघन सिंह
कदौरा/जालौन। एसडीएम द्वारा ओवरलोड ट्रकों पर अभियान चलाकर चौंतीस ट्रकों को पकड़ा गया है जिनमें से कुछ ट्रकों को सीज किया गया है। वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रक बेरी पर खड़े कराए गए। वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रक मंडी में खड़े कराए गए हैं तथ कुछ ट्रक चतेला तिराहे खड़े कराए गए हैं। मौरम लदे ओवरलोड ट्रकों को पकडऩे में पुलिस भी जुटी रही। इस कार्रवाई से लोकेशन माफियाओं व इंट्री करने वालों में हडक़ंप मच गया।
कदौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि एसडीएम जयेंद्र कुमार सिंह व एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ की। एसडीएम जयेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि चौंतीस ट्रकों को पकड़ा गया जिनमें कुछ ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। एसडीएम की कार्रवाई से ट्रक चालकों में हडक़ंप मच गया। पुलिस को देखकर कुछ ट्रक चालक अपने अपने ट्रक सडक़ पर खड़े कर चाबी निकालकर भाग गए। वहीं कुछ ट्रक चालकों ने कार्रवाई की भनक लगते ही अपने ट्रकों की मौरम खाली करानी चाही।
पांच ट्रक सीज किए गए
कालपी। कालपी प्रशासन द्वारा बीती रात्रि उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार सिंह ने एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह व कोतवाल आरके सिंह के साथ ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कालपी में पांचओवरलोड ट्रकों को सीज करने के अलावा कुछ ट्रकों का आनलाइन चालान किया।
0 टिप्पणियाँ