रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
अमखेड़ाकी गौशाला देख मुख्य विकास अधिकारी हुए गदगद
- अमखेड़ा प्रधान की जमकर की तारीफ
माधौगढ़/जालौन। विकास खण्ड माधौगढ़ के अन्तर्गत ग्राम अमखेड़ा में बनी अस्थायी गौशाला को देख कर मुख्य विकास अधिकारी संतुष्ट नजर आये। और अमखेड़ा प्रधान की जमकर तारीफ की।
शासन प्रशासन ने अपना पूरा जोर गौशालाओं के लेकर लगा दिया है ताकि किसानों को आवारा जानवरों से किसी तरह निजायत दिलायी जा सके। हालांकि यदि कहा जाये तो आवारा जानवरों की समस्याओं के बीच किसानों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पढ़ जाती है कहीं फसल वृष्टि तो कहीं किसानों की थोड़ी भी नजर हटने पर जानवरों द्वारा फसल चट कर जाना यदि कहा जाये तो जिम्मेदारों का गौशाला पर विशेष पहल करना जरुरी है। गौशाला की व्यवस्थाएँ भूसा, पानी, सर्दी से बचाव व अन्य जरुरत के तौर पर गायों की व्यवस्था करना , अमखेड़ा में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने बनी अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें अधिकारी ने गौ शाला की व्यवस्था को देखकर संतुष्टि जतायी व ग्राम प्रधान रामशरण दौहलिया की जमकर तारीफ की व गौशाला में जानवरों की सर्दी व चारा पानी की व्यवस्था संतुष्ट जनक पायी गयी। इस दौरान निरीक्षण में पशु चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव, ग्राम विकास अधिकारी सुनील सोनकर, विश्वनाथ सिंह, सुमित व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ