Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरसौल विकास खण्ड में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह किया गया आयोजित

 


रिपोर्ट: लवकुश आर्य

सरसौल। नर्वल तहसील के सरसौल विकास खण्ड के ब्लॉक परिसर में कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सरसौल विकास खण्ड के परिसर में महेश कुशवाहा के नेतृव में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री राज्य निगरानी उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य भग्गू लाल बाल्मीकि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भग्गू लाल के द्वारा कोरोना योद्धा सफाईकर्मी मीडियाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने के संबध में मुख्यमंत्री राज्य निगरानी उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य भग्गू लाल बाल्मीकि को ज्ञापन दिया।

 सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की डियूटी, लिखित में लगाई जाए व ब्लॉक अध्यक्ष को भी जानकारी दी जाए, किसी भी संविदा कर्मचारी व खण्ड प्रेरक द्वारा सफाई कर्मचारियों की डियूटी न लगाई जाए, मृतक सफाई कर्मचारियों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सहयोग राशि दिया जाए, एसीपी का एरियर का भुगतान किया जाए, जिन सफाई कर्मचारियों को एसीपी नही लगाया उनका एसीपी लगाया जाए, मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दी जाए, सफाई कर्मचारियों की हाजरी रजिस्टर प्रथा बन्द की जाए। इस मौके पर ब्रजेश सुआडोर जिलाध्यक्ष, ब्रजेश कटियार, बब्लू वर्मा, राजेश शुक्ला, संजय भारती, सुनील बाल्मीकि, दीवान जी, ब्रजेश बाल्मीकि, जय प्रकाश, महेश कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ