Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर पुलिस ने तीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठानो में मारा छापा


रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह

अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ऑनलाइन से धोखाधड़ी करके हड़पा भारी मात्रा मे सामान बरामद

कालपी (जालौन)। अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानो को धोखाधड़ी से हड़पने वाले गिरोह को पकड़ने के लिये मंगलवार को क्राइम ब्रांच, एसओजी, कानपुर पुलिस तथा कालपी पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने तीन इलेक्ट्रॉनिक कारोवारियों के प्रतिष्ठानों तथा आवासों मे छापा मारकर भारी मात्रा मे कई कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामानो को बरामद कर लिया तथा प्रतिष्ठानों के तीन संचालकों को हिरासत मे ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन के माध्यम से घर-घर उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक एवं जरुरी सामानो को उपलब्ध कराने के लिये कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कंपनिया जुटी हुई है। बीते दिनों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले युवकों ने कालपी के इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानों से साठ गाठ करली तथा माल सप्लाई करने लगे। कंपनियों की ओर से शिकायत मिलने पर कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच, एसओजी तथा पुलिस टीमों ने कालपी मे दस्तक देकर टरननगंज बाजार मे स्थित अरविन्द इलेक्ट्रॉनिक्स, शंकर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा पुरवार इलेक्ट्रॉनिक्स के अलग-अलग प्रतिष्ठानों मे छापा मारकर तथा बाद मे पकडे गये लोगों की निशानदेही पर उनके आवासों मे छापा मारा। बताते है कि टीम को इस दौरान कंपनियों से ऑनलाइन धोखाधड़ी से हड़पे, गीजर, घड़ी, मोबाइल सेट, केविल, बाथरूम सिस्टम, इंडेक्स समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया। धोखाधड़ी से हड़पे गये सामान को बरामदगी के बाद लादने के लिये दो मिनी ट्रको का सहारा लेना पड़ा।

ऑनलाइन ठगी मे तीन प्रतिष्ठान संचालक हिरासत में

कालपी एवं आसपास के क्षेत्र के तमाम युवक ऑनलाइन ठगी के धंधों मे काफी अर्शे से सक्रिय है। प्रदेश के कई स्थानों मे मामले सुर्खियों मे है। मंगलवार को कानपुर की पुलिस टीमों के पास ऑनलाइन ठगी करने वाले दर्जनभर से अधिक युवक राडार मे है। छापे के दौरान टीम ने ऑनलाइन ठगी के बरामद माल के साथ मंगलवार को पुलिस ने प्रतिष्ठान के आरोपी संचालको रानू पुत्र हरिशंकर निवासी मोहल्ला कागजीपुरा, गोपाल जी विशनोई पुत्र स्वर्गीय अमर चंद्र विशनोई निवासी मोहल्ला इंद्रानगर तथा प्रतिष्ठान मे नौकरी करने वाले राजकिशोर मिश्रा निवासी मोहल्ला टरननगंज कालपी को हिरासत मे ले लिया। कई अन्य युवक अभी भी पुलिस के राडार मे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ