रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
कदौरा। क्वालिटी इंश्योरेंश प्रोग्राम (कायाकल्प) के तहत बुधवार को अपर निदेशक अल्पना बरतरिया व संयुक्त निदेशक डा. रेखा रानी ने सीएचसी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा काउंटर, लेबर रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूताओं व उनके परिजनों से बात कर अस्तपाल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अपर निदेशक ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत कदौरा सीएचसी का चयन हुआ है अगर सीएचसी सभी मानकों को पूरा करती है तो उसे एक लाख से दस लाख रुपए की धनराशि मिलेगी जिससे अस्पताल में मरीजों को अधिक सुविधाएं मिलेेंगी0। इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डा. अशोक कुमार, डा. प्रतिज्ञा प्रनामी, डा. राजेश पटेल, अरुण कुमार, ज्ञानप्रकाश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
नर्सों को दी हिदायत
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा डिलीवरी रूम का निरीक्षण किया गया जिसमें नर्सों की लापरवाही पर उन्हें सख्त आदेश देते हुए कहा कि अगर कार्य में लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। मरीजों का हरसंभव ख्याल रखकर मरीजों को सही इलाज दें।
0 टिप्पणियाँ