कानपुर नगर। किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए कानपुर के महेश नारायण राजाराम पाल एडवोकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ो वकीलों ने भी केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
किसानों की तरफ से भारत बंद के आह्वान को कानपुर के वकीलों ने भी समर्थन दिया। वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही प्रदर्शन कर ग़ांधीगिरि का रूप अपनाते हुए डीएम कार्यलय के सीढियो पर फूल बिछया और निकलने वालो लोगो को पुष्प भेट किया।
एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिठाई भेंट कर ज्ञापन सौंपा किसानों के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद किया,, महेश नारायण राजाराम पाल एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम पाल ने बताया कि सरकार किसान आंदोलन को खालिस्तान चीन और पाकिस्तान से जोड़कर उन मुद्दों पर बात ही नहीं कर रही है,, जो किसानों की इस बिल को लेकर परेशानी से जुड़े हुए हैं ऐसे में हम किसानों के साथ साथ खड़े हैं और इसीलिए भारत बंद के किसानों के आह्वान के साथ अपनी आवाज जोड़ते हुए सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ गाँधी गिरी के साथ प्रदर्शन किया है,,
0 टिप्पणियाँ