रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
-हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर
उरई/जालौन। नदीगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम गणेशनगर की रहने वाली महिला के साथ गांव के दबंग ने उस समय मारपीट कर डाली जब वह खेत पर काम करने के लिए गयी। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करवाया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नदीगांव विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम गणेशनगर की रहने वाली महिला सुशीला देवी 35 वर्ष पत्नी बसंतलाल ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह खेत पर काम करने के लिए गयी थी तभी गांव के ही दबंग राहुल कुमार ने किसी बात को लेकर गालीगलौज करते हुए मारपीट कर डाली। जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गयीं।जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए थाना पुलिस ने सीएससी नदीगांव भिजवाया जहां पर उसकी हालत ठीक न देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ