रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिन्हा
- महोबा की घटना पर जताया आक्रोश
उरई/जालौन। जिला बार संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, कलेक्ट्रेट प्रभारी एवं बार संघ उपाध्यक्ष अवधेश निरंजन एडवोकेट, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित आदि अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर महोबा की घटना पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंट किया।
प्रदेश के राज्यपाल को भेंजे ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने लिखा है कि प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे अपराधों पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है। ज्ञापन में लिखा है कि जनपद महोबा में मुकेश पाठक एवं मेरठ में ओमकार सिंह तोमर ने अराजक तत्वों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जिससे अधिवक्तागणों में.दुख एवं आक्रोश है। यह भी कहा कि अधिवक्ता का इसी प्रकार उत्पीड़न व अपमान होगा जो देश का सशक्त स्तंभ है जो खेद का विषय है। जिन लोगों की बजह से अधिवक्ताओं ने आत्महत्या की है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा और सुरक्षा प्रदान की जाये।
0 टिप्पणियाँ