कानपुर नगर।आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा हीरामन का पुरवा व हरबंस मोहाल क्षेत्र में सिलेंडर शोभा यात्रा निकाल के सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण गैस सिलेंडर हुआ दुर्लभ।
जनता सिलेंडर के बढ़े दामों से हुई त्रस्त। जाहे विधि राखे मोदी ताहे विधि रहिए आदि भजन गाते हुए सिलेंडर का फूल माला से क्षेत्रीय जनता ने स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक हीरामन का पुरवा- दानिश खान व आफताब रजा। हरबंस मोहाल में संयोजक- अमित बाल्मीकि बिल्लू व ऐश्वर्य तिवारी। साथ में अम्बर त्रिवेदी, कुतुबुद्दीन मंसूरी, मो. सारिया, पप्पन शर्मा पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू, बाबी एहसास, चांद बाबा, मामूद, हमजा, सौरभ गुप्ता, पुण्य जैन, दीपक आदि सैकड़ों साथी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ