रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
- ऋण स्वीकृत न किये जाने का लगाया आरोप
उरई/जालौन। इंकलाबी नवजवान सभा के नगर अध्यक्ष मुकेश मौर्य ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, आयुक्त झांसी के अलावा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बैंक आफ बडौदा फील्ड आफीसर राकेश मौर्य द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गरीब नवजवानों के लिए ऋण के लिए अशोक कुमार पुत्र स्व. रामपाल मौर्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के डूडा विभाग द्वारा भेजे गये आवेदन पर दुकान की फोट़ो खींचने के बाद भ्रष्टाचार की बू आने पर अशोक कुमार द्वारा आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं किया गया। मुकेश मौर्य का कहना है बैंक फील्ड आफीसर ऋण आवदेन पत्र की जा रही हीलाहवाली और भ्रष्टाचार की संभावना को देखते हुए 13 जनवरी 21 को तथा दूसरा शिकायती पत्र 21 जनवरी को उच्चाधिकारियों को भेजा गया था। मुकेश मौर्य का आरोप है फील्ड आफीसर की शिकायत करने से वह खुन्नस बना बैठे और ऋण आवेदन पत्र में ऊल जलूल रिपोर्ट लगाकर आख्या भेज दी गयीं। जबकि आवेदक रोजगार करना चाहता है इस उसका ऋण स्वीकृत करवा कर सरकार की योजना लाभ दिलवाया जाये। इस मौके पर मौजूद माकपा माले के प्रांतीय उपाध्यक्ष का. रामसिंह चौधरी, माकपा मले जिला महामंत्री कमलकांत वर्मा, भाकपा जिला संगठन मंत्री का. प्रभूदयाल पाल, आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव मनोज अहिरवार आदि लोगों ने बैंकों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा कि बैंकों में बढ़ते भ्रष्टाचार और अधिकारियों की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र ब्यक्तियों नहीं मिल पा रहा है जबकि बैंक अधिकारियों के दलालों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्र लोगों पहुंचाये जाने का काम किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ