रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
बैंक से एक लाख रुपए निकालने के बाद चुकाई उधारी
पत्नी को गुमराह करने के लिए डायल 112 पर दे दी लूट की सूचना
मौके पर कोतवाल ने पहुंचकर फर्जी सूचना का किया खुलासा
माधौगढ़। अपनी ही पत्नी को गुमराह करने के लिए युवक ने फर्जी लूट की सूचना देकर पुलिस को हलकान कर दिया। मामला कप्तान तक पहुंच गया लेकिन इंस्पेक्टर की सक्रियता के चलते युवक द्वारा की गई फर्जी सूचना की परत खुल गई और घटना की सच्चाई उजागर हो गई। फर्जी लूट की सूचना देने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए युवक की पत्नी और ग्राम प्रधान के सामने युवक की मनगढ़ंत कहानी को उजागर किया।
ऊंचा भीमनगर निवासी मनोज पुत्र संतोष गांव में किराना और दूध व्यवसाई है जिसने सुबह माधौगढ़ बैंक से एक लाख रुपए निकाले जिसमें से उनतालीस हजार किराना व्यवसाई विकास विश्नोई की उधारी चुका दी। बाकी चार हजार से अन्य सामान ले लिया। इसके बाद उसने ऊंच भीमनगर मोड़ से बारह बजे के आसपास डायल 112 पर अपने साथ तितालीस हजार रुपए की लूट होने की सूचना दे दी। दिनदहाड़े लूट की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस से लेकर जिला पुलिस तक परेशान हो गई लेकिन सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बीएल यादव और पीआरबी 1576 घटनास्थल पर पहुंची जहां पर युवक ने पीआरबी स्टाफ को लाल अपाचे बाइक से लूट होने की घटना बताई जबकि इंस्पेक्टर को काली अपाचे बाइक बता दिया। इसी पर इंस्पेक्टर बीएल यादव को शक हुआ और वह युवक को कोतवाली लाए जहां कड़ाई से पूछताछ पर उसने पूरी कहानी उगल दी। उसने बताया कि पत्नी को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना डायल 112 पर दे दी थी। उधारी और खरीददारी के बाद उसके पैसे कम हो गए थे तो उसने दिमाग लगकर झूठी कहानी बना ली। उसकी जेब से छप्पन हजार रुपए नगद, मोबाइल और बटुआ आदि सुरक्षित मिला जिसको उसकी पत्नी, पिता और पूर्व ग्राम प्रधान के सामने सुपुर्द किया गया। पुलिस ने फर्जी लूट की सूचना देने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की है ताकि भविष्य में कोई दोबारा पुलिस के साथ एेसी हरकत न करे।
0 टिप्पणियाँ