कानपुर नगर। परिधि सेवा संस्थान एनजीओ की अध्यक्षा बिंदु गोयल लगातार बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल कैंप का आयोजन वृद्धा आश्रम के माध्यम से करती आ रही है।नेत्र परीक्षण कैंप के दौरान जब उनकी नजर बुजुर्गों पर पड़ी तो उन्होंने उन में कई बीमारियां देखें इसी को लेकर आज के ब्लॉक किदवई नगर में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें 86 बुजुर्गों का परीक्षण करते हुए उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक मुकेश गोयल मनोज कुमार शुक्ला महाकाल गोपाल तुलस्यान एकता केशरवानी रितिका गुप्ता सूरभि दुबेदी चंद्र लता मिश्रा रजनी मेनन सिंधुजा मिश्रा इला बाजपेई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ