रिपोर्ट: जयंत कुमार
कानपुर नगर।कक्षा 6 से 8 तक स्कूलों को खोलने की चर्चा बहुत जोरो पर है कोरोना के कारण 12 महीने बीतने के बाद विद्यालयों का मुंह बच्चों ने नही देखा लेकिन ऑनलाइन से पढाई करके बच्चे भी ऊब चुके है।
बेसिक स्कूल खुलने से पहले स्कूलों कीकायाकल्प पर चर्चा के लिये सीआरसी सदर बाजार के साथ साथ किदवई नगर के प्रधान अध्यापको की मीटिंग सम्पन्न हुई।
खण्ड सदरबाजार की बीईओ सुश्री पंकज गुप्ता को खण्ड किदवई नगर का भी चार्ज सौपा गया। बीईओ ने विद्यालयों की कायाकल्प के साथ साथ शिक्षण एकेडमिक पर चर्चा करके शिक्षकों से जानकारी माँगी।
बीईओ ने दोनों खण्डों के प्रधान शिक्षिकों से कहा बहुत जल्द स्कूलों में छात्रों को शिक्षण के लिए बुलाने की सूचना शासन से मिल सकती है। जिसके कारण विद्यालय में कायाकल्प के बिन्दुओ को पूरा कर ले कोई कमी हो तो अवगत करा दीजिए हम आपकी मुखिया की तरह समस्या का समाधान करने की कोशिश करूँगी।
आदर्श शिक्षण योजना निर्माण कार्यशाला में23 शिक्षण योजनाओं में से 5 शिक्षिकाओं को चुना गया है।
जिसमे कीर्ती लता सिंह शिक्षामित्र प्राथमिक स्कूल वाजिदपुर,नीतिसिंह सुजातगंज,वंदना मिश्रा गोविंदनगर नवीन,नीरू भाटिया सीओडी गंगा गंज,रजनी चन्देल को बीईओ ने प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षकों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रताप कटियार,अवधेशयादव,राम कुमार,ए आर पी ऋषा सक्सेना,प्रशांत सिंह, प्रिया गुप्ता,निहारिका सिंह,नवीन त्रिपाठी,रोहित गुप्ता,कुलदीप तिवारी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ