रिपोर्ट: अंकित सिंह
कानपुर नगर। कानपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी किसानों के आंदोलन की इंटरनेशनल ब्रांडिंग पर अजीब तर्क बोले सीएए और अन्ना आंदोलन भी हुए थे ईंटरनेशनल पाकिस्तान से लेकर कहा कहा तक पहुंचा था।
किसानों के आंदोलन पर इंटरनेशनल शख्सियतों द्वारा ट्वीट करके आंदोलन कोइं international बनाये जाने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कानपुर में अजीब तर्क दिया उन्होंने कहा सीएए आंदोलन और अन्ना आंदोलन भी इंटरनेशनल हो गए थे पाकिस्तान से लेकर कहा कहा पहुच गया था लेकिन हमारी जनता नेशनल है। जब उनसे कहा गया कि क्या सीएए में आंदोलन धीरे धीरे ठंडा हो गया उसकी असलियत सामने आई तो क्या किसान आंदोलन भी ऐसा होगा इसके बिचौलिए सामने आएंगे तो उनका जवाब था क्रिमनल कॉन्सपिरेसी का संदूक और किसानों के कंधे पर बंदूक ये एक्सपोज होगा
मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय मंत्री ने कहा सीएए आंदोलन और अन्ना आंदोलन भी इंटरनेशनल हो गए थे पाकिस्तान से लेकर कहा कहा पहुच गया था लेकिन हमारी जनता नेशनल है। हमारी टॉप नेताओ से बात हो रही है 26 जनवरी की घटना criminal conspiracy का संदूक और किसानों के कंधे पर बंदूक ये एक्सपोज होगा
0 टिप्पणियाँ