रिपोर्ट: सत्रुघन सिंह
- अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को सम्बोधित भेजा 14 सूत्रीय मांगपत्र
उरई/जालौन। केंद्र सरकार की कृषि नीति के विरोध में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. गया प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में संगठन के ईश्वरी प्रसाद, लालू कुशवाहा, जानकी शरण वर्मा, उमादत्त सैनी सहित आदि कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर केन्द्र सरकार की कृषि नीति के विरोध में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांगपत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया। जिसके माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गयी है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों, डीजल, पेट्रोल की कीमती में बढोत्तरी को कम किया जाये एवं भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किये जाने एवं कीमीलेयर ब्यवस्था लागू करने का ज्ञापन में विरोध किया गया है। जन अधिकार पार्टी के नेताओं का कहना है प्रदेश में चारों तरफ पिछ़डो, दलितों, अल्पसंख्यकों के ऊपर हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही है। जिनको रोकने के लिए संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा इसके बाद भी सरकार बढ़ते अपराधों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। ज्ञापन में यह भी प्रमुख मांग रखी है कि ग्राम बबीना बस स्टैंड के मुहल्ला हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले 25/30 परिवार पेयजल संकट से लगातार जूझ रहे है जहां पर हैण्डपम्प लगवाये जाने की व्यवस्था की जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से ईश्वरी प्रसाद, कृष्णपाल, प्रयांशु सिंह सेंगर, अशोक कुमार, सौरभ कुशवाहा, सोनू राठौर, अमित कुशवाहा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ