रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
माधौगढ़/जालौन। जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देश पर जनपद में बड़े पैमाने पर घरेलू सिलेंडरों का अवैध रूप दुकानदार एवं गैस गाड़ियों वाले करते नज़र आ रहे थे। जिस पर आज माधौगढ़ एसडीएम शालिगराम एवं नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी सप्लाई इंस्पेक्टर कमल सिंह ने संयुक्त रूप से माधौगढ़ में कई स्थानों पर छापे मारी करते हुए करीब एक दर्जन घरेलू सिलेंडर दुकानों पर अवैध रूप उपयोग करते हुए पाये गए जिन्हें जप्त किये।
एसडीएम की इस कार्यवाही से तमाम दुकानदार दुकाने बन्द कर भाग गए। साथ छापेमारी के दौरान मौजूद अधिकारियो ने सिलेंडर कब्जे में लेकर सभी को नोटिस जारी किया और सभी को हिदायत दी कि अगर आगे से दुकानों पर कॉमर्शियल सिलेंडर नही मिला और जो घरेलू सिलेंडर उपयोग करता हुआ पाया जाएगा उस पर भारतीय पेट्रोलियम अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि नगर के मुख्य चौराहों व मुख्य सड़क पर स्थित दुकानों पर छापेमारी की गयी। सबसे पहले बस स्टैंड पर स्थित चाय की दुकानों पर फिर मिठाइयों की दुकानों से घरेलू सिलेंडर बरामद किये। एसडीएम की इस कार्यवाही से दुकानदारों में खलबली मच गई। एसडीएम का कहना है कि प्रतिष्ठानों में सिर्फ कामर्शियल सिलेंडर का ही प्रयोग होना चाहिये अगर ऐसा नहीं करते तो उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ