कानपुर नगर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि अभियान चलाया जा रहा। जिसमें हिंदुत्व संगठन से लेकर प्रत्येक भारतवासी को जोड़ने का प्रयास चल रहा है। प्रत्येक भारतवासी यथाशक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस ऐतिहासिक भव्य मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहता है इसी कड़ी में
पूर्व में कानपुर नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके प्रख्यात मीडिया पैनलिस्ट,लेखक व राजनैतिक विश्लेषक अनुभव चक ने अयोध्या में प्रस्तावित भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु 1,01,900 रुपये के योगदान का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर जाकर अनिल ओक (अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को भेंट किया।इस अवसर पर अनुभव चक ने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण जिसका इंतज़ार प्रत्येक भारतवासी की तरह मुझे भी था,उस निर्माण में अपना सहयोग देकर मुझे असीम आत्मिक सुख की अनुभूति हो रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह भवानी भीख व श्री संतोष जी(जिला प्रचारक) भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ