Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया निशुल्क कण्डा वितरण


 कानपुर नगर।सपा आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में निशुल्क कण्डा वितरण किया गया। आरोप लगाते हुए आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि गैस का सिलेंडर अत्यधिक महंगा होकर जनता की पहुंच से बाहर होने के कारण निःशुल्क कण्डा वितरण समारोह सरसैया घाट रोड पर किया गया। एक महीने में तीसरी बार गैस सिलेंडर का दाम सरकार द्वारा बढ़ाया गया।

 जिसके कारण जनता सरकार से त्रस्त हो गयी है। आज कण्डा लेने पहुंची महिलाओं ने अपना दर्द व्यक्त किया कि रोज कमाने खाने वाले लोग, कहां से इतना महंगा सिलेंडर खरीदे। सरकार से यह अपील की जनता का दर्द समझे और सिलेंडर का दाम कम करें।

 साथ में नीरज सिंह, सर्वेश यादव, अभिषेक गुप्ता मोनू, पूर्व पार्षद हरीओम पांडे, वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, अंकित सचान, विकास कनौजिया, राकेश दीक्षित, प्रदीप सिंह गुडडन, सौरभ गुप्ता, के.के. माललीय, नंदलाल जायसवाल, प्रशांत जायसवाल विक्की, दीपक जायसवाल, पुण्य जैन, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, पिंकी साहू आदि मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ