Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर स्थल पर याद किये गए चन्द्रशेखर आजाद


 रिपोर्ट: राजू शर्मा

कानपुर नगर। चन्द्रशेखर आजाद की 90 वें पूर्णतिथि के अवसर आज कानपुर सेंट्रल के स्थापित पहचान ए कानपुर " स्थल पर उन्हें  आजाद " को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।



इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति एवं शहीद मेजर सलामन के पिता मुश्ताक अहमद खान ने आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा की " हिंदुस्तान की आजादी के लिये आजाद ने जो त्याग और बलिदान किया व्व अतुलनीय है, उन्हें गर्व है की उनके पुत्र सलामन ने भी देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

कानपुर रेलवे की डिप्टी सीटीएम श्री हिमांशु शेखर उपयाध्य ने कहा कि "उन्हें ये खुशी है की ये बलिदान स्थल कानपुर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में स्थपित है . और उनका सदैव प्रयास रहेगा कि इस स्थल की गरिमा कायम रहे .



कानपुर परिवर्तन फोरम के  श्री अनिल गुप्ता ने कहा की " कानपुर परिवर्तन फोरम का सदैव यही प्रयास रहा है की कानपुर को न सिर्फ स्वच्छ रखा जाये बल्कि साथ ही साथ कानपुर के इतिहास को बचाया एवं सँवारा जाये ." 


साहित्यकार मृदुल कपिल ने चद्रशेखर आजाद एवम कानपुर से जुड़ी उनकीं स्मृतियों पर प्रकाश डालते हुये कानपुर में आजाद के सबसे प्रमुख स्थल प्रताप प्रेस बिल्डिंग को बचाने का आवाहन किया . 


मूर्तिकार एवं कलाकार राघव त्रिपाठी ने कहा कि " उन्हें खुशी के उनके हाथों से इतनी महान हस्तियों की मूर्तियों का निर्माण हुआ है और उनका उद्देश्य है कानपुर की आने वाली पीढियां इन महान क्रांतिकारीयों से परिचित हो सके.

कार्यकम का संयोजन श्री अनूप द्विवेदी एवं संचालन रंजना यादव ने किया .

इस अवसर संदीप जैन , राजेश ग्रोवर, सुबोध, अभिषेक ,संजय आदि बड़ी संख्या में कानपुर के शहर वासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ