Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौरी चौरा शताब्दी समारोह सदैव याद किया जायेगा: कमलेश पासवान


बांसगांव लोकसभा के सांसद ने चौरी चौरा शताब्दी समारोह तैयारियों का निरीक्षण किया।


 चौरीचौरा कांड शहीद शताब्दी समारोह के आयोजन की तैयारियों को देखते हुए बांसगांव के  सांसद  कमलेश पासवान  व 1857 अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भैया ने शहीद स्मारक चौरी चौरा मे शहिदी शताब्दी व चौरीचौरा महोत्सव की हो रहे  तैयारियो का निरीक्षण करते हुए तथा शहीदों को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  और भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि चौरी चौरा शताब्दी समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जवानों के याद में हो रहे शताब्दी समारोह में अपने क्षेत्रवासियो से अधिक से अधिक पहुँचने का अपील करते हुऐ शताब्दी समारोह सदैव याद किया जायेगा । साथ उपस्थित भाजपा नेता अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भैया तथा कार्यकर्ता बंधु पंडित राजकुमार व्यास, धनंजय सिंह कौशिक, प्रकाश चंद्र,अवध नारायण जायसवाल, बेचू बौद्ध, रणविजय सिंह सैंथवार, संपूर्णानंद पांडे, विदेशी भारतीय, श्रीदयाल पासवान,  उमेश पटेल, गुलाब भारती, सचिन भारती, नीतेश पांडे, सुरेंद्र सिंह,  सुभाष सिंह, जोगिंदर सिंह, कैलाश राजभर, बाबूराम यादव, अजय कनौजिया,  सुकू पासवान,  शैलेंद्र पासवान,  भोला पासवान, दयानंद पटेल,  सुमित, सूरज भारती आदि कार्यकर्ता गण तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ