स्वीकृत आवेदनों का शतप्रतिशत निस्तारित करने के दिये निर्देश
रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक हेतु प्रधानमंत्री पथ-विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना(पीएम स्वनिधि योजना) एवं दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत के तहत कार्यो की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंकों में लम्बित प्रकरणों की जानकारी करते हुये लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि जितने आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके है उन आवेदन पत्रों का आगामी 28 फरवरी 2021 तक हर हाल में शतप्रतिशत निस्तारित करा दिये जाये। उन्होने विभिन्न बैंकों में लम्बित पाये गये आवेदन पत्रों की जानकारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये समस्त बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि वह लम्बित आवेदन पत्रों का शीघ्र से शीघ्र निस्तारित कराये। उन्होने यह भी कहा कि इस कार्य हेतु प्रतिदिन 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक जिनका आवेदन पत्र स्वीकृत हो गया है वह बैंकों में आकर के सम्पर्क करें। उन्होने इसके लिये भी समस्त नगर पालिकाये प्रचार-प्रसार करें। उन्होने यह भी कहा कि मार्च के प्रथम सप्ताह में सभी बैंकर्स नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में कैम्प लगाकर लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण कराये जाये। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का बैंकों में खाते न खोले जाने की शिकायत पत्र काफी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये बैंकर्स को कड़े निर्देश दिये कि जो भी समूहों की महिलायें आती है उनका आवेदन पत्रों को गम्भीरतापूर्वक जांच कर उसके खाते खुलवाये जाये। जिससे उन्हे बैंकों में बार-बार आने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिये उन्होने उपायुक्त एनआरएलएम को भी निर्देशित किया कि आपके पास पर्याप्त स्टाफ है तथा उन्हे इस कार्य में लगाकर कार्य पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को भी कहा कि इस कार्य हेतु बीच बीच में प्रगति की समीक्षा की जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, एलडीएम अनुपम गुप्ता, उपायुक्त एनआरएमएम अशोक गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चन्द्र तिवारी, समस्त नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी, समस्त बैंकर्स, जिला सूचना अधिकारी के.वी मिश्र सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ