आईडी बना कर खातों में ले रहा रुपये
रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
उरई। शहर एक सट्टा माफिया अज़मत इस समय चोरी छिपे अपने काले मटका सट्टा व्यापार को रातों रात खिलबा कर जनता से पैसा लूट कर खून चूसने में लगा हुआ है। सट्टा माफिया पुलिस को भी गुमराह करने के लिए अपने गुर्गों से साथ मिलकर सट्टे को खिलवाने का नया तरीका तैयार कर लिया है। माफिया के गुर्गे के द्वारा मोहल्ला बघौरा, कबीर नगर घटिया नीचे, फकीरन टोला, मंसूरबाद, साठ फूटा रोड पर शाम होते ही अपना मोवाइल लेकर रोडो पर निकल आते है और 10 के 900 रुपये का झांसा देकर लोगो को लूटने में लग जाते है। वही सट्टा माफिया किसी गुप्त जगह बैठ कर अपने मटका सट्टे का काम व्हाट्सएप पर लेता है और सुबह आईडी के माध्यम से अपने खातों में पैसा मगबा लेता है।
इनसेट-------------
आखिर सट्टा माफिया अज़मत को किसकी मिल रही पनाह
उरई। शहर में पुलिस को गुमराह कर चोरी छुपे रातों को सट्टा व्यापार कराने बाले अज़मत सट्टा माफिया को आखिर किसकी मिल रही पनाह जो अभी तक पुलिस की निगाहों से बचता रहा। और आपने अवैध सट्टा मटका व्यापार से लाखों घरों को बर्बाद कर लाखों लोगों के घरों को बर्बाद कर बारे न्यारे करने में जुट हुआ है।
इनसेट--------
पहले भी सट्टा खिलाने के मामले में जेल जा चुका सट्टा माफिया अज़मत
उरई। सट्टा माफिया अज़मत कई सालों से अपना सट्टा मटका व्यपार चला कर लोगो को लूट रहा है। लेकिन कुछ वर्ष पूर्व पुलिस ने सट्टा माफिया को रंगे हाथों पकड़ कर जेल भेजा था। लेकिन इसके बाद भी सट्टा माफिया पर नही पड़ा कोई असर।
0 टिप्पणियाँ