रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी के राष्टीय आह्वान पर पार्टी कार्यालय उरई में जिला अध्यक्ष नवाव सिंह यादव की अध्यक्षता में कर्मयोगी राष्ट्र संत गाडगे बाबा की जयंती उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसका संचालन वेद यादव नगर अध्यक्ष ने किया। बैठक में समाजवादी नेताओ ने संत गोडगे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थिति युवाओ को प्रेरित किया।
कर्मयोगी राष्ट्र संत गाडगे बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बेद यादव ने कहा कि संत गाडगे महाराष्ट्र के जिला अमरावती के गांव शेणगांव अंजन में 23 फरवरी 1876 में एक गरीव परिवार में पैदा हुए लेकिन अपनी त्याग, तपस्या, निष्ठा से आज अमर है और पूरे देश में पूजे जा रहे है। बरिष्ठ सपा नेता डा अशोक राठौर ने कहा कि संत बाबा गाडगे छुआछूत, आडम्बर, अंधविश्वास सामाजिक कुरीतियो, दुर्व्यवहार के खिलाफ रहे। उन्होने गरीबों के उत्थान के लिए सम्पूर्ण जीवन लगा दिया। तमाम धर्मशालाऐ, गौशालाऐ, अस्पताल, विद्यालय बनबाये लेकिन अपने रहने को एक कुटिया तक नहीं बनाई ऐसे महान संत को कोटि कोटि प्रणाम करते हैं। प्रदेश पदाधिकारी जयदेव सिंह यादव ने कहा कि संत गाडगे पिछड़ी, दलित, शोषित समाज के हिमायती रहे और उन्होने मानवता का संदेश दिया जिससे आज पूरे देश में उन्हें याद किया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर ने कहा कि संत गाडगे ईश्वर भक्ति तो थे लेकिन आडम्बर के खिलाफ रहे और वे असली महात्मा थे। उनके पास एक लकड़ी, एक फटी चादर, एक मिटटी का बर्तन और एक ढपली रहती थी। उनका कोई घर नहीं था वे पेड़ के नीचे जीवन यापन करते रहे और 20 दिसम्बर 1956 में ब्रह्मलीन हो गये। ऐसे समाजसेवी राष्ट्र संत को कोटि कोटि प्रणाम। बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष नवाव सिंह यादव ने संत गाडगे को नमन करते हुऐ उपस्थित समाजवादियो से कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो देश की महान आत्माओ और महापुरूषो को उनके जन्मदिन और पुण्यतिथि पर आयोजन कर स्मरण कर रही हैं। समाजवादी पार्टी समाजवाद, राष्टवाद, मानवतावाद, की भावनाओं के साथ चलती है इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसे महानपुरूषो को याद कर रहे हैं जिन्होने इस मानवसमाज के उत्थान में जीवन कुर्बान कर दिया लेकिन उनके इतिहास को दबा दिया गया। आज समाजवादी लोग ऐसे महापुरूषो की जयंती और पुण्यतिथि मनाकर उन्हें समाज में एकता और अखंडता का प्रतीक मानकर आने वाली पीढ़ी को प्रेरित कर रहे है। इस मौके पर जिला महासचिव जैनुलाब्दीन, रामरतन प्रजापति डा अशोक राठौर, कुसुम सक्सेना, वेद यादव, महेन्द्र कठैरिया, गणेश दत्त गिरि, जीवन प्रताप बाल्मीकी, पृथ्वी यादव, सबीउददीन, जीनू कोरी, मगन मंसूरी, प्रेमनारायण पाल, अजय योगा, हिमांशु खरकया, उमेश बाल्मीकी, आलोक कुशवाहा, राहुल बाबा, विजय दोहरे, सहित एक सैकड़ा के लगभग लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ