उरई/जालौन। भारतीय स्वच्छता के जनक के जन्मदिवस के अवसर पर बहुजन समाज के लोगों ने टाउन हॉल उरई से उमरारखेरा तक भव्य शोभायात्रा निकाली । इस कार्यक्रम को भारतीय स्वच्छता के जनक के दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का आरंभ किया और लोगों ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनके पद चिन्हों पर चलते हुए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होने पर बल दिया इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कौशल कुमार ने लोगों को अपने बच्चों को अच्छी और संस्कारित शिक्षा दिलाए जाने का आह्वान किया। और उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सीमा माथुर दिल्ली विश्वविद्यालय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सच्ची समानता तभी आ सकती है जब हम अपने घरों की महिलाओं को शिक्षित करेंगे और उन्हें बराबरी का दर्जा देंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नीरज भाई पटेल प्रधान संपादक नेशनल जन्मत ने अंधविश्वास और पाखंड पर प्रहार करते हुए कहा कि यदि हमें अच्छा देश चाहिए तो शुरुआत गांव से ही करनी और वहां पर शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर हमें ध्यान देना होगा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रितेश वर्मा प्रोफेसर गांधी डिग्री कॉलेज उरई कुलदीप बौद्ध संयोजक बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच राजेंद्र रजक ललितपुर जिला जालौन के बाहर संघ के अध्यक्ष सुरेश गौतम महासचिव जितेंद्र यादव डॉक्टर गोविंद सुमन प्रोफेसर नाथूराम बौद्ध लखन लाल वर्मा पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे।
बार संघ के महासचिव जितेंद्र यादव ने कहा की संत गाडगे की जीवनी पड़ने पर बल दिया। और कहा कि यदि व्यक्ति उनके बताए रास्ते पर चले तो वंचित समाज का उत्थान संभव है
इस कार्यक्रम का आयोजन भीम गाड्गे के समिति अध्यक्ष मनोज दिवाकर एवं gs4 के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास सहित सैकड़ों समाजसेवियों ने किया जिले जिले में शिक्षा स्वास्थ्य की दिशा में काम कर रही टीम बदलाव को भी सम्मानित किया है मंच का संचालन लायक सिंह पूर्व अध्यक्ष लेखपाल संघ और कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा शरण ने की। इस मौके पर मिशन कांशीराम से भगवान सिंह यादव, यूटा के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, शिक्षक संघ से सुंदर शास्त्री, डीपी वर्मा, कमल दोहरे, मिथलेश बरसार ,कपिल यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव सभासद, अतुल अहिरवार प्रवक्ता कोच, प्रवेश निरंजन, सूर्य सिंह, जितेंद्र श्रीवास, रेहाना मंसूरी ,अलीम सर ,रामावतार बीजापुर ,दीपक कोटरा, नीलू बाबा, मनीष कुमार, महेश गुर्जर ललितपुर, देवेंद्र प्रधान मंजीठ, सुशील चौधरी, रमेश मास्टर ,राम जी धाकड़, मानसिंह खरका, बृज मोहन कुशवाहा, पुनीत भारती प्रधानाचार्य आचार्य नरेंद्र देव, अंकित वर्मा, आलोक कुशवाहा, आलोक निरंजन आदि।
0 टिप्पणियाँ