रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
गोहन/जालौन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना गोहन परिसर में चौकीदारो की बैठक सम्पन्न हुई! थानाध्यक्ष राजीव बैस ने चौकीदारो से कहा कि यदि आपके ग्राम मे किसी प्रकार की शराब बेची या बनाई जाती हैं तो तत्काल सूचित करे।
चौकीदारों से कहा गया कि आपके गांव में जो सम्भावित प्रत्याशी चुनाव लड़ना चाहते हैं उनकी लिस्ट बनाकर दे! इस मौके पर एस आई कृष्ण नारायण एस आई वंशराज यादव सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा
0 टिप्पणियाँ