रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
उरई/जालौन। कोरोना वैक्सीन की दूसरे चरण की डोज जिले के राजकीय मेडिकल कालेज समेत 13 स्वास्थ्य केंद्रों में 17 बूथ बनाकर दी गई। टीकाकरण के बाद लाभार्थियों ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह असरदार और प्रभावी है और इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं हो रहा है। टीकाकरण के बाद सभी लाभार्थियों को आधा घंटा निगरानी कक्ष में रखा गया। किसी भी लाभार्थी को कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखाई दिया। अधिकांश लाभार्थी टीकाकरण के बाद खुश नजर आए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ऊषा सिंह ने बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरकारी है। उन्होंने खुद टीकाकरण कराया है। कोरोना से बचाव को टीका लगवाना बहुत जरूरी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा सत्यप्रकाश ने बताया कि गुरुवार को 17 स्वास्थ्य केंद्रों में 25 बूथ बनाकर 1861 के लक्ष्य के सापेक्ष 1365 लोगों का टीकाकरण किया गया था। इसी प्रकार शुक्रवार को भी 13 बूथों पर टीकाकरण हो रहा है। लाभार्थियों की संख्या शाम तक अपडेट होंगी।
जिला नेत्र चिकित्सालय में टीकाकरण कराने वाले स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह का कहना है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है। न तो पहली डोज में दिक्कत हुई न ही दूसरी डोज में हो रही है। वैक्सीन सुरक्षित और असरकारी है। इसे लेकर किसी तरह का भ्रम न पाले।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ तारा शहजानंद ने नदीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कराया। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर लोगों में मानसिक तनाव है। जबकि इसे सावधानी बरतकर बचा जा सकता है। बचाव के लिए वैक्सीन भी लगवाना जरूरी है। उन्होंने दोनों डोज लगवाई है। उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसी तरह डब्लूएचओ की पूरी टीम ने भी वैक्सीन की दोनों डोज ली है। टीम का कहना है कि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
0 टिप्पणियाँ