Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दहेज की मांग को लेकर पति और परिजनों द्वारा मारपीट कर निकाल देने का लगाया आरोप

पीड़ित नवविवाहिता ने मां-भाई के साथ मिलकर एसपी को सौपा शिकायती पत्र



रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव


उरई/जालौन। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति और परिजनों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए नवविवाहिता ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है जिससे उसे न्याय मिल सके।

कालपी कोतवाली के ग्राम उसरगांव हाल निवास मुहल्ला इंदिरानगर कोतवाली उरई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थनी की शादी 29 जनवरी 20 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ अशोक कुमार वर्मा पुत्र रामसेवक वर्मा निवासी ग्राम उसरगांव कोतवाली कालपी के साथ हुई थी जिसमें मेरे पिता सम्पूर्ण घर का उपहार तथा पति को सोने की अंगूठी व जंजीर के साथ ही दो लाख रुपये नगद दिये। इसके बाद भी पति और ससुराल वाले इस दहेज से खुश नहीं थे तथा अतिरिक्त दहेज में मोटर साईकिल और 50 हजार रुपये की मांग को लेकर मानसिक व शरीरिक उत्पीड़न करने लगे। पीड़ित नवविवाहिता का आरोप है उसके पति ने कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया तथा आये दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित और मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि उसका पति हर रोज शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है तथा सास रामसेवक वर्मा खाना बनाते समय परेशान करता रहता है। महिला का आरोप है कि उसकी दोनों ननद व नंदोई मेरे पति को भड़काते रहते है कि तुम्हारे ससुर ने शादी में बहुत कम पैसे दिये है ससुराल वालों के इन तानों से वह अधिक बीमार हो गयी तो 06 दिसंबर 20 को अपने मायके उरई चली आयी और अपना उपचार करवाया है।पीड़ित महिला ने पति अमित वर्मा, ससुर रामसेवक वर्मा, सास रामप्यारी व रवि वर्मा, अशोक कुमार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कानूनी कार्यवाही करने की एसपी से गुहार लगाई है जिससे उसे न्याय मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ