Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरी के जेवरात एवं नकदी के साथ चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार








रिपोर्ट :-  शत्रुघन सिंह यादव

उरई/जालौन। कोतवाली पुलिस एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा उरई से कोच रोड काशीराम कॉलोनी मोड़ पर चोरी के जेवरात एवं नकदी के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया जिसका खुलासा मंगलवार को जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह गुर्जर के द्वारा किया गया।
उक्त खुलासे में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मंगलवार को हर्ष उर्फ हैप्पी, रोहित यादव, आशीष सोनी एवं राजबहादुर को चोरी के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपयों के साथ उरई नगर के कोंच रोड स्थित काशीराम कॉलोनी मोड़ पर गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 931.630 ग्राम सोना, 490.500 ग्राम चाँदी, छत्तीस लाख उन्नचास हजार पाँच सौ नगद रूपये एवं एक स्विफ्ट डिजायर वीडीआई नई गाड़ी बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपरोक्त बरामद सोना ठोस एवं सोने की ज्वेलरी की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपए एवं चांदी की ज्वेलरी की अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये आँकी गयी है। इस संबंध में पुलिस द्वारा सघन पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि पीड़ित जगदेव के घर में चोरी मेरे व मेरे साथियों द्वारा की गई थी चोरी गए जेवरात मैंने अपने साथी आशीष सोनी को बेच दिया था। आशीष सोनी ने बताया कि कुछ सामान हमारे पिताजी रामतीरथ द्वारा अन्य ज्वेलर्स को बेचा गया है। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बरामदगी एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई के निर्देश दिए उक्त चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीमों में प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा कोतवाली उरई प्रवीण कुमार प्रभारी एसओजी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुशील पाराशर, उप निरीक्षक केवी सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह एसओजी हेड कां अश्वनी प्रताप एसओजी हेड कां श्री राम प्रजापति एसओजी हेड कां निरंजन सिंह एसओजी हेड कां राजीव कुमार एसओजी हेड कां मनोज सोनकर सर्विलांस सेल, कां शैलेंद्र चौहान एसओजी, कां गौरव बाजपेई सर्विलांस सेल, कॉ जगदीश चंद्र सर्विलांस सेल, कां रोहित रावत सर्विलांस सेल, कां विनय प्रताप एसओजी, कां नीतू कुमार एसओजी, कां प्रदीप कुमार कोतवाली उरई, कां आशुतोष सिंह कोतवाली उरई, कां आशुतोष गौतम कोतवाली उरई, चालक कां मुकेश पुरोहित, चालक कां पुनीत कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ