Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक


अधिकारियों को टीमें बनाकर क्षेत्र में भ्रमण करने के दिए दिशा निर्देश

रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव जालौन

उरई/जालौन। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी की आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों की तैयारियों के संबंध में गहन समीक्षा की। उन्होने सर्वप्रथम आरओ/एआरओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिक/मतगणना कार्मिक की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण तथा टीमों का गठन संबंधित समस्त व्यवस्थायें प्रभारी अधिकारी कार्मिक से जानकारी की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी द्वारा जो भी व्यवस्थायें की जानी है उसके संबंध में अवगत कराया। उन्होने परिवहन व्यवस्था रूट चार्ट तैयार एवं वाहनों का अधिकरण एवं उनमें ईधन की व्यवस्था करना आदि के संबंध में प्रभारी अधिकारी से जानकारी की। जिलाधिकारी द्वारा यह भी जानकारी की गयी कि कितने भारी वाहन, कितने हल्के वाहन तथा कब से इन वाहनों का अधिकरण किया जायेगा इस संबंध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचत साम्रगी किट/स्टेशनरी निर्वाचन पत्रों आदि की तैयारियों एवं वितरण, मतदान के उपरान्त प्राप्त कर यथास्थान रखने की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी की तथा जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में समस्त बीडीओ को मतदान पत्र का निरीक्षण कर लें तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाओं की किट दो दिन पहले तैयार रखने के भी निर्देश दिये। मतपत्र से संबंधित समस्त कार्य के संबंध में प्रभारी अधिकारी/परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा मतपेटी व्यवस्था (आयलिंग/ग्रीसिंग कराना, मतपेटी पोलिंग पार्टियों को प्राप्त कराना, मतगणना के उपरान्त यथास्थान रखवाना इत्यादि समस्त कार्य) जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी/प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कुछ मतपेटी मरम्मत योग्य है जिसे मरम्मत करायी जायेगी तथा आवश्यकता पड़ने पर और मतपेटी की व्यवस्था करायी जायेगी। पोस्टल मतपत्र एवं निर्वाचन प्रबंध योजना तथा वीडियोग्राफी/डिजिटल फोटोग्राफी/सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी। टेण्डेज/बैरीकेटिंग व्यवस्था आदि के संबंध में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग/प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। कन्ट्रोल रूम शिकायतों/पीजीआर/जन शिकायतों का समय से निस्तारण व रखरखाव के संबंध में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी/प्रभारी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी। उन्होने मतदान/मतगणन कर्मियों के नाश्ते/भोजन आदि के संबंध में प्रभारी अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना के कर्मियों के नाश्ते भोजन की व्यवस्था समय से की जायेगी। उन्होने उम्मीदवारों के व्यय लेखों की जांच तथा मतदान/मतगणना कार्मिकों को यात्रा भत्ता की धनराशि का वितरण व्यवस्था, प्रत्याशियों के आय व्यय के ब्योरे की जांच इत्यादि के संबंध में वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। उन्होने नामांकन पत्रों की बिक्री, रखरखाव एवं आॅनलाईन कराये जाने की व्यवस्था के संबंध में प्रभारी अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी का इस संबंध में प्रशिक्षण भी कराया जाये। उन्होने शान्ति व्यवस्था एवं चुनाव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन के संबंध में जानकारी की जिस पर समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त पुलिस उपाधीक्षक को इस संबंध में निर्देशित किया कि शान्ति व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे तथा संवदेनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाये। उन्होने इस संबंध में यह भी कहा कि उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी टीमों का गठन कर क्षेत्रों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करें कि कही से कोई अप्रिय सूचनायें तो नही आ रही हैं। उन्होेने इस संबंध में आबकारी विभाग को भी निर्देशित किया कि टीम बनाकर क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने पेयजल व्यवस्था, रैम्प, विधुत एवं बूथों पर छाया की व्यवस्था के संबंध में प्रभारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विद्यालयों में खराब हैडपम्पों का रीबोर करा लिया जाये तथा विधुत आदि की व्यवस्था समय से पहले ठीक करायें जाये। उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर व्हील चैयर/साईकिल की भी व्यवस्था की जाये। उन्होने चिकित्सा व्यवस्था एवं मेडिकल बोर्ड के संबंध में प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया।    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ