चौकी प्रभारी साबिर अली एवं सभासद अभय यादव ने किया उदघाटन
रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
उरई/जालौन। शहर के करमेर रोड राजेंद्रनगर (पुष्पांजलि गेस्ट हाउस के गेट पर) नगर पालिका परिषद उरई के सभासद अभय यादव के अथक प्रयास से आज गुरुवार को इंडिया वन कम्पनी के द्वारा एटीएम की स्थापना की गयी जिसका उदघाटन सभासद अभय यादव एवं राजेंद्रनगर चौकी प्रभारी साबिर अली ने विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पाजंलि गेस्ट हालत के मालिक अतुल दीक्षित के अलावा इंडिया वन कम्पनी बुंदेलखंड हेड सत्येंद्र मिश्रा खास तौर से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से विकास चतुर्वेदी, अंशू कुमार, रोहित, राजाबाबू सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सभासद अभय यादव ने कहा कि शहर के पिछडे मुहल्ला राजेंद्रनगर में एटीएम की सुविधा हो जाने से अब यहां के ब्यापारियों के साथ किसी भी ब्यक्ति को पैसा निकालने के लिए इधरउधर नहीं भटकना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ