Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोहन थाना प्रभारी गोहन कस्बे से 3 सटोरियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट :- शत्रुघन  सिंह यादव

गोहन/जालौन।  दिनांक 24 फरवरी 2021 को ग्राम  व कस्बा गोहन में दौराने गश्त व बैंक  चेकिंग एवं चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन के दौरान जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ  व्यक्ति गोहन में सट्टे की खाड़ी jbगाड़ी कर रहे हैं सूचना पर  उप निरीक्षक रामवीर सिंह कांस्टेबल अक्षय कुमार कांस्टेबल पंकज कुमार कांस्टेबल विकास शाकय के साथ मिलकर दबिश देकर मौके से सुरजन सिंह उर्फ सुनील कुमार पुत्र रामशरण निवासी ग्राम गोहन थाना गोहन जनपद जालौन एवं आफताब आलम पुत्र मुन्ना निवासी धम्मरेही थाना गोहन जनपद जालौन एवं शरद राजपूत पुत्र कमलेश राजपूत निवासी ग्राम गोहन थाना गोहन जनपद जालौन को ₹3930 नगद एवं तीन अदत मोबाइल जिसके अंदर सट्टे के नंबर लगे हुए हैं एवं सट्टा पर्ची व पेन के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 25 /2021 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत करा कर  अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ