Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तथागत गौतम बुद्ध विकास संस्थान भवन का सदर विधायक ने किया लोकार्पण


रिपोर्ट शत्रुघ्न सिंह

उरई/जालौन। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने रविवार को तथागत गौतम बुद्ध विकास संस्थान उरई के भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। संस्थान के पदाधिकारियों ने विधायक से मांग की है कि संस्थान के लिए दो कमरे व शौचालय और नल की व्यवस्थाएं और की जाए। सदर विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही संस्थान के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी हमेशा साथ देते हुए पूरा देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथूराम बौद्ध ने की। संस्थान के संरक्षक संतराम कुशवाहा पूर्व विधायक माधौगढ़ उपस्थिति रहे। तथागत गौतम बुद्ध के चरणों में दीप प्रज्वलन व पुष्पार्पण के पश्चात बुद्ध वंदना त्रिशरण पंचशील का पाठ हुआ। डॉ आंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिया निरंजनपुर की छात्राओं के द्वारा वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा की तथागत गौतम बुद्ध विकास संस्थान उरई के बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण करते हुए हमें हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा आगे भी हम संस्थान का तन मन धन पूर्वक सदा सहयोग करते रहेंगे। पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा ने कहा संस्थान नैतिक शैक्षिक सामाजिक व राष्ट्रीय उत्थान करने के लिए कृत संकल्प है। नाथूराम बौद्ध ने कहा संस्थान का निर्माण वा उत्थान सामाजिक प्रतिनिधियों समाजसेवियों के योगदान से ही संभव होगा। डॉक्टर शिव शंकर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर कृपाल सिंह, रामभरोसे कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, एलआर सिंह, श्री कृष्ण, फूल सिंह, भगवानदास, रामसनेही कुशवाहा, बृज मोहन कुशवाहा, प्रमोद कुमार एडवोकेट, सोबरन सिंह एडवोकेट, उमा चरण कोंच, ब्रह्म सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरवन सिंह, हेमंत सिंह, गुरुदयाल कुशवाहा, धन सिंह, मोहर सिंह, महेश प्रधान वरहा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ