जिला स्तरीय उद्योग एवं व्यापार बंधुओं की जिलाधिकारी ने की बैठक
उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उपायुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर द्वारा बिन्दुवार बताया गया जिसमें जैसे एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के संबंध में समीक्षा की गयी समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में शासन से भौतिक लक्ष्य 30 वित्तीय लक्ष्य 75.00 लाख का प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष योजनान्तर्गत प्राप्त 37 आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया हैं। 19 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृति तथा 13 प्रकरण बैंकों द्वारा वितरित किये गये। 15 प्रकरण अभी तक बैंक स्तर पर लम्बित हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिये। निवेश मित्र पोर्टल के संबंध में बताया गया कि हाउसिंग विभाग से 7, खाद्य सुरक्षा विभाग से 1, यूपी एसआईडीए से 9, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 12, कृषि विभाग से 2, भूगर्भ जल विभाग से 2, विधुत सुरक्षा से 2 के लम्बित पाये गये जिसे जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा पीएमईजीपी ऋण योजना की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारी को कार्यों में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होने श्रमिक पंजीयन की जानकारी करते हुये कहा कि हाथ कागज उद्योग में लगे श्रमिकों के पंजीयन की स्थिति की भी जानकारी की तथा इनसे जुड़े श्रमिकों को भी पंजीयन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने औद्योगिक क्षेत्र कालपी में फायर प्वाइंट के निर्माण किये जाने की भी बात की। जिलाधिकारी द्वारा श्री भोलशंकर उद्यमी हाथकागज कालपी के विधुत बिल के संबंध में समीक्षा की जिस पर संबंधित उद्यमी द्वारा बताया गया कि विधुत कनेक्शन एवं यूनिट न होने पर भी विधुत बिल भेज दिये जाते है जिस पर उन्होने कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुये बताया कि वर्तमान मीटर रीडिंग के हिसाब से ही विधुत बिल जारी किये जाये। पावर बिल में सब्सिडी के संबंध में भी चर्चा की गयी जिस पर विधुत विभाग के सबसे अधिक समस्याये होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा अधिशाष्ज्ञी अभियन्ता विधुत को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराये। उन्होने मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, डीपीएम फ्लोर मिल लि. तथा मेसर्स सिद्धार्थ इण्डस्ट्रीज कालपी की भी समीक्षा की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की कोई भी समस्यायें आती है उसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाये, इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि नि विभागों के अधिकारी मण्डल स्तर पर बैठते हो वह सप्ताह में दो दिन जनपद में बैठकर लोगो की समस्यायें निस्तारित कराये। उन्होने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारी बैठकों में स्वयं उपस्थित रहे जिससे वह मौके पर समस्याओं के निस्तारण कर सके। इसके उपरान्त व्यापार बन्धु की बैठक की भी समीक्षा की गयी समीक्षा के दौरान डिप्टी कमिश्नर/सदस्य सचिव जिला स्तरीय व्यापार बन्धु द्वारा बिन्दुवार चर्चा की। उन्होने बताया कि मौनी मन्दिर से राठ रोड सही कराये जाये जिससे गुजरने वाले वाहनों को असुविधा का सामना न करना पड़े जिस पर अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा बताया गया कि टेण्डर हो गया है शीघ्र ही कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। कोंच रोड पर स्थित सुहागमहल के पास नालें पर बनी पुलिया की दोनो तरफ की बाउण्ड्री बहुत छोटी एवं टूटने की स्थिति में है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है जिसे ठीक कराये जाये। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने राठ रोड पर ओवर ब्रिज के पास सबसे बड़ा चैराहा है जहां पर संकेतक से संबंधित बोर्ड सही तरीके से नही लगे है जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित किये जाने पर कार्यवाही शीघ्र हो जायेगी। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक कालपी शाखा में कार्यरत कर्मचारियों की मनमानी एवं गुण्डागीरी की शिकायत पर एलडीएम द्वारा अवगत कराया गया है कि संबंधित अधिकारी को सूचित कर दिया गया हैं। कोंच नगर में पाईप लाईनों के लीकिज होने के कारण शहर के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से न होने के कारण आम आदमी को काफी दिक्कत हो रही है जिस पर अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया है कि स्टीमेट बनाकर भेजा गया है स्वीकृति के उपरान्त तुरन्त ठीक करा दिये जायेगे। व्यापारी प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे संबंधित फर्म स्वामी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जाये जिस पर व्यापारी प्रतिष्ठान द्वारा बताया गया कि स्थानों का चिन्हित कर उक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगायेे जायेगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई अनिल बहुगुणा, उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य दिलीप सेठ, उ0प्र0 हाथ कागज संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी के साथ-साथ अनेक उद्यमी तथा व्यापारी बन्धु सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ