![]() |
रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
विभिन्न दलों को छोड़कर आये लोगों को पूर्व जिलाध्यक्ष ने दिलवाई सदस्यता
उरई/जालौन। विकास खण्ड कुठौंद के ग्राम ऊमरी मुस्किल में विधि स्नातक कक्षा के छात्र आशु गौतम द्वारा समाजवादी पार्टी का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता रामलक्ष्मण शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी मौजूद रहे।
अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम ऊमरी मुस्किल में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी ने कहा कि आज जनता की समस्या के लिए संघर्षरत समाजवादी पार्टी में शामिल हुए लोग बधाई एवं धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने पार्टी को नयी ऊर्जा व ताकत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है तो वहीं भाजपा की सरकार निजीकरण को बढ़वा देकर रोजगार के अवसर कम कर रही है।जिससे देश व प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है तथा रोजगार न मिलने से अहत होकर शिक्षित नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है।उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार आम आदमी को रोटी, कपड़ा मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पा रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकारों के द्वारा किये गये लोककल्याण कारी कामों का वणर्न करते हुए कहा कि सपा सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन, मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, विद्या धन योजना के अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दर्जनों योजनाओं को संचालित कर लाभ देने का काम किया है।उन्होंने उपस्थित लोगों से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया है। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव की मौजूदगी में सपा में आस्था जताते हुए यशपाल सिंह, शिशुपाल सिंह, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, ज्योति देवी, अनूप कुमार, प्राशु निषाद, अशुपाल, ब्रम्हप्रकाश, अवनीश कुमार, दिलीप, हरिश्चंद्र, सत्यप्रकाश सहित सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की जिनका दिल पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल दादी ने हृदय से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तेजप्रताप यादव, अंतराम निषाद, थोपन यादव, मु. तारिक, पुष्पेन्द्र यादव, हरपाल सिंह, हबीब खरूसा, नत्थू सिंह कुशवाहा सहित दर्जनों पार्टी के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ