यदि आप बैंक खाते से आधार कार्ड का नम्बर डालकर अंगूठा लगाकर पैसा निकाल रहे हैं तो आप सावधान हो जाइये क्योंकि आपके अंगूठे का क्लोन बनाकर कोई भी पैसा घर बैठे निकाल सकता है। जी हां चौकिये नही ऐसा ही मामला शाहजहांपुर में प्रकाश में आया है। जहां बरेली के आईजी राजेश पांडे ने शाहजहांपुर में अनोखे स्कैंडल का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने छह बैंक मित्रों को गिरफ्तार भी किया है जो लाभार्थियों के अंगूठे का क्लोन बनाकर लाखों रुपए रहे थे।
पुलिस ने उनके पास से अंगूठा बनाने वाले ग्लू गन, बायोमेट्रिक मशीन,आधार कार्ड,लैपटॉप के अलावा पासबुक भी बरामद की है। इस खुलासे के बाद आईजी राजेश कुमार ने ना केवल पूरे मंडल की पुलिस को सतर्क किया है शासन के अधिकारियों को भी इस स्कैंडल की जानकारी दी है ताकि प्रदेश में ऐसे ही चल रहे ऐसे स्कैंडलो का पर्दाफाश किया जा सके।
आपको बता दे शाहजहांपुर में इस अनोखे तरीके का स्कैंडल का खुलासा बेहद चौकाने वाला हुआ है शाहजहांपुर के जलालाबाद इलाके में सरकार की योजनाओं का लाभार्थियों का पैसा बैंकों से घर बैठे निकल रहा था। जब इसकी जांच की गई तो पता लगा कि लाभार्थियों ने खुद ही पैसा निकाला है। दरअसल यह पैसा बैंक में काम कर रहे बैंक मित्रों ने गवन किया था। बैंक मित्रों ने ग्लू गन के जरिए पहले इन भोले भाले लाभार्थियों का अंगूठा ग्लू पर लिया उसके बाद फेविकोल को भरकर उनका क्लोन अंगूठा बना लिया। इस अंगूठे के जरिए यह लगातार लाभार्थियों का लाखों रुपया बैंकों से निकाल रहे थे।
दरअसल इस क्लोन अंगूठे को बनाने के लिए यह लोग ग्लू गन फेवीकोल का इस्तेमाल कर रहे थे।जो आसानी से बनने वाले ग्लू गन से यह अंगूठा तैयार कर लेते थे। इस अंगूठे को वह ढाई सौ से लेकर ₹300 तक बेचते भी थे। इनके जरिए लोग यहां के बैंक कर्मी सांठगांठ कर लगातार आधार कार्ड और स्कैनर के भोले भाले ग्रामीणों का लाखों रुपयो की चपत लगा रहे थे। पकड़े गए बैंक मित्र शिवराम सुनील देवव्रत हुकुम सिंह गौरव और संदीप है। दरअसल गौरव ही इन सब का मास्टरमाइंड बताया जाता है जो अंगूठे का क्लोन बनाता था। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप आधार कार्ड बायोमेट्रिक मशीन पासबुक है अंगूठे के निशान ग्लू गन और तमंचे बरामद किए हैं।शासन की योजनाओ मे अधिकतर आधार कार्ड के साथ अंगूठे के आधार पर बायोमेट्रिक मशीन से इन बैंकों से पैसा लगातार निकाला जा रहा है। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि कोटे का राशन भी इसी बायोमेट्रिक मशीन से निकाला जा रहा होगा। ऐसे में पूरे मंडल में पुलिस अधिकारियों और शासन स्तर तक इस स्कैंडल की जानकारी भेजी जा रही है ताकि अन्य जनपदों में इसी तरीके के अंगूठे के क्लोन के जरिए पैसे निकालने वालों का पर्दाफाश किया जा सके।
शाहजहांपुर का यह जलालाबाद इलाका है जहां सफाई कर्मियों प्रदर्शन और पीएम किसान योजना के कई लाभार्थियों के पैसे ठग लिए गये। शिकार हुए लाभार्थियों ने जब इसकी शिकायत डीएम से की तब इस मामले में पुलिस की टीम को लगाया गया जहां पुलिस टीम ने इस बड़े खुलासे का पर्दाफाश कर दिया। वहीं दूसरी ओर इस पूरे नेटवर्क का ध्वस्त करने के लिए हर थाने की टीमें गठित की गई ताकि ठगी का शिकार हुए लोगों से जांच पड़ताल की जा सके। वही शाहजहांपुर की पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ