Hot Posts

6/recent/ticker-posts

-गैगरेप के बाद महिला पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, हालत गंंम्भीर


उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले के नैमिषारण्य कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम श्रीनगर जोगी बाबा बाजार की है घटना । बिगत रात्रि तीन लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप व जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास।

महिला का सीएचसी मिश्रित से हुआ इलाज । 


पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे घटना के खुलासे के लिए कई टीम गठित ।सूत्रों की माने तो ग्राम कुर्सी ससुराल से मॉ बाप घर ग्राम बसहीडीह थाना कमलापुर जाने के लिए  को निकलकर सिधौली पहुंचने के बाद दिग्भ्रमित होकर मिश्रित आने वाली बस में थी बैठी ।श्रीनगर गांव के पास जोगी बाबा बाजार के पास उतरकर पैदल वापस ससुराल बाजार के पास कथित रूप से रामकिशन नामक व्यक्ति ने ठेलिया से घर पहुंचाने के लिए था बैठाया । दो साथी और ठेलिया पर हुए थे सवार । जोगी बाबा बाजार के पास खेत में ले जाकर किया गैंग रेप महिला पर ज्वलन शील पदार्थ डालकर उसके गुप्तांग सहित पैरों को जलाया बेहोश हो पर मौके से हुए फरार ।

सुबह जोगी बाबा बाजार के पास शौंच करने खेतों में गई महिला ने दी सूचना ।महिला के मायके के लोग भी घटनास्थल पहुंचे।डॉक्टर ने तीस प्रतिशत जलने की पुष्टि । जाच में जुटी पुलिस ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ