रिपोर्ट: शत्रुघन सिंह
- प्रधानमंत्री को सम्बोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
उरई/जालौन। बुंदेलखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज सोमवार को रणवीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष डकोर, शि्वम सिंह नगर अध्यक्ष, अनुराग, अरुण कुमार सिंह सोलंकी आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कृषि कानून बिल वापसी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि केंद्र की सरकार ने जो तीन कृषि बिल पारित करवाये है वह किसान विरोधी है उन्हें किसान हित में सरकार को वापस लेना चाहिए।
यह कानून कृषक उपज ब्यापार और वाणिज्य (संवरधन और सरलीकरण) विधेयक 2020 है यह कानून निकट भविष्य में सरकारी कृषि मंडियों की प्रासंगिकता को शून्य कर देगा तथा सरकार निजी क्षेत्र को बिना किसी पंजीकरण और बिना किसी जबावदेही के कृषि उपज के क्रय-विक्रय की खुली छूट दे रहा है इस कानून की आड़ में सरकार निकट भविष्य में खुद बहुत अधिक अनाज न खरीदने की योजना पर काम कर रही है। बुंदेलखंड क्रांति दल के नेताओं का कहना है कि सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक कृषि उपज की खरीददारी निजी क्षेत्र करें ताकि वह अपने भंडारण और वितरण की जबाबदेही से बच सके यह गलत होने वाला है और किसानों के हित में नहीं है इस लिए तीनों कृषि कानून वापस लिया जाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ