Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वदेशी बाजार में धमाल मचाने को तैयार चमड़ा उद्योग: नईम सिद्दीकी

 


कानपुर नगर। औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर कानपुर महानगर अपने चमडा उत्पादों की वजह से देश ही नही विदेशों में भी अपनी ख्याति अर्जित कर चुका था,,,लेकिन देशी उत्पाद विदेशों में जाने से भारत मे अपनी पहचान खोते जा रहे थे।


इस कमी को देखते हुए कानपुर के उद्यमी ने अपना प्रोडक्ट लांच किया,,,इनका प्रोडक्ट विदेशों के बजाय भारत मे ही बेचा जाएगा,,,

 कानपुर महानगर में बनने वाले चमड़ा उत्पाद विदेशों में अपनी धूम मचा रहे है,,,लेकिन जो उत्पाद विदेशों में धूम मचाते है वो भारत के लोगो को सरलता से उपलब्ध नही हो पाता था,,,देशवाशियो की इस समस्या को देखते हुए कानपुर के उद्यमी नईम सिद्दीकी ने अब चमड़ा से बनने वाले उत्पादों को भारत मे ही बेचने का फैसला लिया है,,,नईम सिद्दीकी की तीन पीढियां चमड़ा उत्पादों से जुड़ी हुई है,,,उनका कहना है कि हबारी नाम से अपना चमड़ा के उत्पादों को बनाकर भारत मे बेचा जाएगा,,,नईम का कहना है मेरे बने उत्पाद ऑनलाइन के माध्यम से बेचे जाएंगे।


 नईम सिद्दीकी,,,चमड़ा कारोबारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ