कानपुर नगर। कानपुर विद्या मंदिर महिला इंटर कॉलेज विद्यालय प्रांगण में डॉo आरo सीo कटियार (पूर्व प्रति कुलपति सीoएसoजेoएमo विश्वविद्यालय कानपुर )की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि अरुण पाठक (स्नातक विधायक, उoप्रo विधान परिषद) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं कुo श्रेया पटेल ,कर्णिका द्विवेदी श्वेता दुबे ,चांदनी, पल्लवी गौतम को पुरस्कार प्रदान किया ।
विशिष्ट अतिथि आशा द्विवेदी (सदस्य भाषा आयोग हिंदुस्तानी अकादमी )ने उत्कृष्ट प्रदर्शन, कुमारी सभा व बाल दिवस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया । इस अवसर पर अरुण पाठक ने छात्राओं को जीवन में शिक्षा व खेल के महत्व के बारे में बताया ।डॉo आभा द्विवेदी ने छात्राओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनने की प्रेरणा दी ।डॉo आरo सीo कटियार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को आने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए इससे अवगत कराया।
समारोह में बीस वर्षों से कार्यरत शिक्षिका चंद्रकांति, शीला देवी, शशि बाजपेई , नीता त्रिपाठी को उनकी कर्मठता और उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।राष्ट्रभाषा हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर डॉo डीo सीo गुप्त (प्रबंधक) ने अतिथियों का स्वागत किया, प्रधानाचार्य डॉ दीपा पाठक ने सभी लोगों का धन्यवाद किया। संपूर्ण समारोह का संचालन प्रवक्ता शुभा ने किया ।इस अवसर पर डॉoजेoपीo गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार , प्रवक्ता शिखा निगम ,आभा भट्ट ,कुo वसुंधरा ,शीला देवी, कुo नीलम एवं अमिता अवस्थी आदि उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ